पवित्र आत्मा जो मेरे अन्दर रहता है - आपके लिए पवित्र आत्मा पाने का सुरक्षित रास्ता Podcast By The New Life Mission cover art

पवित्र आत्मा जो मेरे अन्दर रहता है - आपके लिए पवित्र आत्मा पाने का सुरक्षित रास्ता

पवित्र आत्मा जो मेरे अन्दर रहता है - आपके लिए पवित्र आत्मा पाने का सुरक्षित रास्ता

By: The New Life Mission
Listen for free

About this listen

मसीही धर्म में, सबसे ज्यादा चर्चित समस्या “पापों से उद्धार” और “पवित्र आत्मा का अंतर्निवास” है। हालाँकि, इस बात को जानते हुए की मसीही धर्म में यह दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, कुछ लोगों के पास इन दोनों के बारे में सटीक ज्ञान है। सबसे बुरी बात यह है की, हम बाइबल आधारित किसी भी लेख को नहीं पाते जो ऊपर दी गई समस्याओं के बारे में हमें स्पष्ट रूप से सिखाते हो। ऐसे कई मसीही लेखक है जो पवित्र आत्मा के वरदानो या आत्मा से भरे जीवन के बारे में लिखते है। लेकिन उनमें से कोई भी इस मुख्य प्रश्न को पूछने की हिम्मत नहीं करता की, “एक विश्वासी कैसे निश्चित तौर पर पवित्र आत्मा को पा सकता है?” क्यों? अचंबित कर देनेवाला सत्य यह है की वे इसके बारे में विस्तृत रूप से नहीं लिखते क्योंकि उनके पास इसके बारे में सटीक ज्ञान नहीं है। जैसे भविष्यवक्ता होशे ने कहा है, “मेरी प्रजा ज्ञान के अभाव के कारण नाश हो रही है”, इन दिनों, कुछ मसीही पवित्र आत्मा पाने की आशा में धार्मिक कट्टरवाद में नहीं है। वे ऐसा विश्वास करते है की वे आवेश और उन्माद की स्थिति में पहुँचकर पवित्र आत्मा को पा सकते है। लेकिन यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की उनके कहे जानेवाले विशवास ने मसीही धर्म को एक शमनवाद बना दिया है, और ऐसी कट्टरता शैतान की ओर से आती है।Copyright © 2020 by Hephzibah Publishing House Christianity Ministry & Evangelism Spirituality
Episodes
  • 1. पवित्र आत्मा परमेश्वर के वायदे के वचन के अनुसार कार्य करता है (प्रेरितों १:४-८)
    Dec 8 2022

    एक बार मुझे प्रार्थना के माध्यम से पवित्र आत्मा जैसी किसी चीज़ की लपटें प्राप्त करने का अनुभव था। लेकिन ये लपटें लंबे समय तक नहीं रहीं, और जल्द ही पाप के कारण समाप्त हो गई। हालाँकि, अब मैं आपको पवित्र आत्मा के बारे में सच्चाई दिखाना चाहता हूं, जो अनन्तकाल तक हमारे अन्दर रहेगी, आसानी से पाप के द्वारा बुझाइ जाने वाली झूठी आत्मा के द्वारा नहीं, बल्कि सच्चे सुसमाचार के माध्यम से। अब मैं जो पवित्र आत्मा को इस संदेश के माध्यम से परिचित कराऊंगा जो कि आप प्रार्थनाओं के माध्यम से प्राप्त नहीं कर सकते हैं, लेकिन यह केवल पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास के माध्यम से प्राप्त होती है।

    https://www.bjnewlife.org/
    https://youtube.com/@TheNewLifeMission
    https://www.facebook.com/shin.john.35

    Show more Show less
    15 mins
  • 2. क्या कोई व्यक्ति वास्तव में अपने प्रयासों से पवित्र आत्मा को खरीद सकता है (प्रेरितों के काम ८:१४-२४)
    Dec 8 2022

    मुख्य भाग के आधार पर, मैं इस बात पर एक संदेश देना चाहता हूं कि क्या “स्वयं के प्रयास से पवित्र आत्मा का अंतर्निवास प्राप्त किया जा सकता है।” आरम्भ की कलीसिया के समय में प्रेरितों को परमेश्वर से सामर्थ प्राप्त हुई थी और उन्हें विभिन्न स्थानों पर भेजा गया था। प्रेरितों में कई अलौकिक घटनाएँ हैं, उनमें से एक है प्रेरितों ने विश्वासियों के सिर पर हाथ रखा तब पवित्र आत्मा का उन पर उतरना। बाइबल कहती है, “जब प्रेरितों ने उन लोगों पर हाथ रखा जिन्होंने यीशु में विश्वास करते हुए भी पवित्र आत्मा को नहीं पाया था, तब उन्होंने पवित्र आत्मा को प्राप्त किया।”

    https://www.bjnewlife.org/
    https://youtube.com/@TheNewLifeMission
    https://www.facebook.com/shin.john.35

    Show more Show less
    47 mins
  • 3. जब आपने यीशु पर विश्वास किया था तब क्या आपने पवित्र आत्मा को पाया था? (प्रेरितों के काम १९:१-३)
    Dec 8 2022

    पौलुस ने किस तरह का सुसमाचार प्रचार किया? उसने यीशु के बपतिस्मा और उसके लहू के सुसमाचार का प्रचार किया। प्रेरितों के काम १९:१-२ कहते हैं, “और जब अपुल्लोस कुरिन्थुस में था, तो पौलुस ऊपर से सारे देश से होकर इफिसुस में आया, और कई चेलों को देख कर। उन से कहा; क्या तुम ने विश्वास करते समय पवित्र आत्मा पाया?” हालाँकि, ये लोग यीशु के बपतिस्मे का मतलब जाने बिना यीशु पर विश्वास करते थे। वे उस खुबसूरत सुसमाचार को नहीं जानते थे जो पवित्र आत्मा के अंतर्निवास की ओर ले जाता है। यही कारण है कि पौलुस प्रश्न पूछता है, “क्या तुम ने विश्वास करते समय पवित्र आत्मा पाया?” इफिसुस के कुछ चेलों के लिए वह बहुत ही अपरिचित प्रश्न था। अन्य लोगों ने उनसे पूछा, “क्या आप यीशु पर विश्वास करते हैं?” लेकिन पौलुस ने इस असाधारण तरीके से प्रश्न पूछा ताकि वे खुबसूरत सुसमाचार में अपने विश्वास को नवीनीकृत करके पवित्र आत्मा प्राप्त कर सकें। पौलुस की सेवकाई यीशु के बपतिस्मा और उनके लहू के खुबसूरत सुसमाचार का प्रचार करना था। पौलुस, पतरस और यूहन्ना ने भी यीशु को यूहन्ना बपतिस्मा देनेवालेने जो बपतिस्मा दिया उसकी गवाही दी।

    https://www.bjnewlife.org/
    https://youtube.com/@TheNewLifeMission
    https://www.facebook.com/shin.john.35

    Show more Show less
    16 mins
No reviews yet